News Detail

एलऍमआरसी’’ने सभी मेट्रो स्टेशन के बाहर चलाया स्वच्छता अभियान

  • October 06, 2019

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियो और कर्मचारीयो ने शनिवार को मेट्रो स्टेशन के बाहर और मेट्रो डिपो के अन्दर भी चलाया सफाई अभियान बता दे की शनिवार प्रातः10 बजे लखनऊ मेट्रो के डायरेक्टर ऑपरेशन ,डायरेक्टर फाइनेंस आई०टी मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, हाउसकीपिंग,रोलिंग स्टाक और मेट्रो के वरिष्ठ और जूनियर इंजिनियर सभी ने इस सफाई अभियान में अपना श्रमदान कियाजैसा की हम सभी जानते है |की मेट्रो स्टेशन के अन्दर हर समय साफ़ सफाई की जाती है | जिसमें यात्रियों को एक बेहतरींन रेल सञ्चालन के साथ उनको साफ़ सफाई का खुशनुमा माहौल भी स्टेशन पर मिलता रहे |

लखनऊ मेट्रो के चौधरी चरण सिंह से मुन्शिपुलिया मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो स्टाफ ने सभी स्टेशन के बाहर सफाई अभियान चलाया जिसमे कई जगहों पर स्थानीय लोगो ने भी मेट्रो के साथ मिलकर इस मुहीम का हिस्सा बने और मेट्रो प्रशासन की तारीफ भी करी बात दे की मेट्रो के चारबाग मेट्रो स्टेशन के बाहर एलऍमआरसी ने यहाँ के दुकानदारो से निवेदन किया की आप अपने आस पास सफाई का वातावरण बनाए रखे और कूड़ा इत्यादि को इकठा न होने दे |जिससे इस क्षेत्र में जल भराव की समस्या ना उत्पन्न हो सके और लखनऊ में आबादी के लिहाज़ से भी यह जगह अपने आप में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है| जिसमे हमेशा लोगो का यहा आवागमन बना रहता है | और सबके सहियोग से इस क्षेत्र को हमको हमेशा साफ़ बनाए रखना होगा |

वही दूसरी तरफ हजरतगंज ,बद्शानगर मुन्शिपुलिया इन सभी स्टेशन के बाहर स्थानी निवासियों और दुकान दारो ने भी मेट्रो के द्वारा चलाये जा रहे इस स्वच्छता अभियान को काफी सराहा बल्कि साथ मिलकर साफ़ सफाई बनाये रखने में अपना योगदान भी दिया |

लखनऊ मेट्रो के प्रबंधनिदेशक ‘श्री कुमार केशव’जी ने कहा “ महात्मा गाँधी जी के 150वी जयंती पर लखनऊ मेट्रो अब पहले से कही और ज्यादा कृतसंकल्प है |अपने स्टेशनो पर साफ़ सफाई और इसकी स्वच्छता को बनाए रखने में सभी का बहुत सहयोग देखने को मिला है और लखनऊ मेट्रो आगे भी इसी तरह की सफाई व्यवस्था स्टेशनो पर हमेशा अपने यात्रिगण से बनाए रखने मे विश्वास रखता है’’ |